Fri, Jan 17, 2025
Whatsapp

भ्रष्ट पटवारियों की खैर नहीं, हरियाणा सरकार ने खुफिया तरीके से तैयार करवाई सूची, कसेगी भष्ट पटवारियों पर नकेल !

सरकार का दावा है कि ये पटवारी पैमाइश, इंतकाल और रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास करने के बदले भ्रष्टाचार कर रहे हैं, इनमें से 170 पटवारी ऐसे भी हैं जिन्होंने बाकायदा अपने सहायक तक रखे हुए हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- January 17th 2025 12:06 PM
भ्रष्ट पटवारियों की खैर नहीं, हरियाणा सरकार ने खुफिया तरीके से तैयार करवाई सूची, कसेगी भष्ट पटवारियों पर नकेल !

भ्रष्ट पटवारियों की खैर नहीं, हरियाणा सरकार ने खुफिया तरीके से तैयार करवाई सूची, कसेगी भष्ट पटवारियों पर नकेल !

ब्यूरो: हरियाणा सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों की सूची तैयार की है। इस सूची में कुल 370 पटवारियों को भ्रष्ट बताया गया है। सरकार का दावा है कि ये पटवारी पैमाइश, इंतकाल और रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास करने के बदले भ्रष्टाचार कर रहे हैं, इनमें से 170 पटवारी ऐसे भी हैं जिन्होंने बाकायदा अपने सहायक तक रखे हुए हैं। कुछ नाम इस प्रकार से हैं: 


सरकार की खुफिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि कुछ पटवारियों ने निजी मकानों में अपने दफ्तर तक खोले हुए हैं. वहां अपने सहायक के जरिए लोगों से काम करने के बदले रिश्वत लिया जा रहा है. इस सूची में उन पटवारियों का अलग से जिक्र किया गया है और उनके नाम के साथ उनके सहयोगियों के नाम भी लिखे गए हैं।

राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को यह सूची भेजी हुई है जिसमें लिखा है कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ नियम के मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए और 15 दिन में सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी जाए।

हालांकि इस बारे में हरियाणा पटवार संगठन के अध्यक्ष बलवीर सिंह का कहना है कि सरकार का यह आंकड़ा कहां से उठाया गया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि यह जरूरी भी नहीं कि रिपोर्ट ठीक ही हो. अगर कोई गलत कर रहा है तो उसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और हम भी गलत के साथ नहीं है।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK