Corona Case In India: देश में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, केंद्र ने जारी की एडवाइजारी
ब्यूरोः देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामला सामने आने लगे हैं। केरल में कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 का पहला केस मिला है, जिसके बाद से स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजारी
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजारी जारी की है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्य सरकारों को पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने देश में कोरोना के हालातों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की अपील की है.
बता दें कोरोना के JN.1 वेरिएंट का पहला केस सितंबर 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका में मिला था। वहीं, भारत के केरल राज्य में इस वेरियंट से महिला ग्रसित मिली है। ये महिला 25 अक्टूबर को सिंगापुर से भारत आई है। फिलहाल महिला स्वस्थ हो गई है।
कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 के लक्षण
- PTC NEWS