कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने आरोप लगाया कि 60 फीसदी लोगों ने भाजपा सरकार को नकार दिया है. हमारे युवाओं को पक्की नौकरी नहीं मिली. प्रदेश में किसानों को DAP नहीं मिल रही है. कई इलाकों के किसानों को मुआवज़ा नहीं मिला. गीता भुक्कल के मुताबिक सरकार से घोषणा पत्र तो बनाया लेकिन उस पर काम नहीं किया.
वहीं विधायक भुक्कल ने पक्की नौकरी के मुद्दे पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में पक्की नौकरी नहीं दी जा रही है ऐसे में गांव गांव खाली हो गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं को 2100 देने का मुद्दा गीता भुक्कल ने भी उठाया.
दूसरी ओर सरकार को अपना समर्थन दे चुकीं हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने दावा किया कि सरकार ने हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी. किसान के हितों की रक्षा की गई. उन्होंने दावा किया कि युवाओं, किसानों और महिलाओं को योजनाओं का फायदा मिल रहा है.
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने भी किसानों, DAP खाद और युवाओं के रोजगार का मुद्दा सदन में उठाया. साथ ही विधायक ने मेवात में सरकारी स्कूलों के स्तर पर भी सवाल उठाए. आफताब अहमद ने दावा किया कि मेवात में सरकार ने कोई विकास के काम नहीं करवाए. स्वास्थ्य सुविधाओं में नूंह पीछे धकेला जा चुका है.