कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा फिर से EVM पर फोड़ा, बीजेपी पर लगाए चुनाव में धांधली करने के आरोप !
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर से चुनाव आयोग और EVM पर ठीकरा फोड़ा है। चंडीगढ़ में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के फैक्ट एवं फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण सिंह दलाल ने बड़े आरोप लगाए. करण दलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के चुनाव में धांधली हुई है।
दलाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया है जबकि हर सर्वेक्षण में कांग्रेस को ही बढ़त मिली है. दलाल ने कहा कि चुनाव में पूरा सिस्टम भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा था, यहां तक कि हरियाणा के कुछ पुलिस अफसरों ने अपनी जमीनें गिरवी रखी और भाजपा के साथ मिलकर खेल किया. करण दलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में कुछ अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने यह काम किया, वह अगली रिपोर्ट में उनके नाम बताएंगे. दलाल ने कहा कि पुलिस कप्तान ने क्या किया सबके नाम उजागर किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा भी मौजूद थे
करण दलाल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने हाई कमान के आदेश पर फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई थी. जब चुनाव शुरू हुआ चुनाव के दौरान रैलियां और जुलूस निकाले गए. हर बूथ पर कांग्रेस ही कांग्रेस थी, भाजपा के पास बूथों पर एजेंट तक नहीं थे. लेकिन जो नतीजे सामने आए वह न सिर्फ कांग्रेस के लिए बल्कि सभी के लिए हैरान कर देने वाले थे. ऐसे में यह साफ है कि चुनाव के आंकड़े भ्रामक है. यह चुनाव नहीं बल्कि एक दिखावा था। करण सिंह दलाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है.
वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से कल यानी 24 दिसंबर को हर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, और यह मांग की जाएगी कि जिन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया उन्हें बर्खास्त किया जाए। साथ ही अशोक अरोड़ा ने किसानों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री जहां से विधायक हैं वहां के ही किसानों को नमी के नाम पर लूटा जा रहा है। अशोक अरोड़ा ने मांग की की MSP कागजों में नहीं हकीकत में भी दिया जाए.
- With inputs from our correspondent