Fri, Nov 15, 2024
Whatsapp

गुरुपर्व के मौके पर सीएम का किसानों को बड़ा तोहफ़ा, 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में किसानों के खातों में की गई जारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा करते हुए कहा था कि खरीफ फसलों के लिए अधिक संसाधन जुटाने की एवज में किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर को 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में जारी की जाएगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 15th 2024 12:00 PM
गुरुपर्व के मौके पर सीएम का किसानों को बड़ा तोहफ़ा, 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में किसानों के खातों में की गई जारी

गुरुपर्व के मौके पर सीएम का किसानों को बड़ा तोहफ़ा, 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में किसानों के खातों में की गई जारी

ब्यूरो: श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने 2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी कर दी है. बाकी बची हुई किश्त भी जल्द जारी कर दी जाएगी. 

 


गौरतलब है कि कल (14 नवंबर) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा करते हुए कहा था कि खरीफ फसलों के लिए अधिक संसाधन जुटाने की एवज में किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर को 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में जारी की  जाएगी। इसके अलावा, 550 करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी की जाएगी। इससे पहले भी सरकार द्वारा 16 अगस्त 2024 को 496.89 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। 

 

 

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी शुभारंभ किया. इस सुविधा के तहत व्हाट्स एप के माध्यम से किसानों को सभी तरह की संबंधित सूचनाएं मिला करेंगी. 

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विवादों से समाधान योजना (VSSS-2024) योजना का भी शुभारंभ किया. इस योजना के तहत एन्हांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान किया जाएगा. ये योजना 15 यानी आज से अगले 6 महीने तक लागू रहेगी. इस योजना से लगभग 7 हज़ार से अधिक प्लॉट धारकों को लगभग 550 करोड़ रुपए की बड़ी राहत मिलेगी. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK