Tue, Jan 14, 2025
Whatsapp

सीएम सुक्खू ने बगलामुखी रोपवे जनता को किया समर्पित, घंटों की दूरी मिनटों में होगी तय !

मुख्यमंत्री ने कहा कि 800 मीटर लंबे रोपवे का 53.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है और यह आधुनिक प्रोद्यौगिकी का अद्भुत प्रारूप है। यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा तथा प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 03rd 2024 04:28 PM
सीएम सुक्खू ने बगलामुखी रोपवे जनता को किया समर्पित, घंटों की दूरी मिनटों में होगी तय !

सीएम सुक्खू ने बगलामुखी रोपवे जनता को किया समर्पित, घंटों की दूरी मिनटों में होगी तय !

ब्यूरो: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज (3 दिसंबर) मंडी जिले में माता बगलामुखी रोपवे का शुभारंभ किया, जिसका निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है। यह रोपवे चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जोकि बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर से जोड़ता है। इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 800 मीटर लंबे रोपवे का 53.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है और यह आधुनिक प्रोद्यौगिकी का अद्भुत प्रारूप है। यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा तथा प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा।


 


इस रोपवे से 14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी और श्रद्धालु व पर्यटक प्रकृति के मनोरम नजारों का भी आनंद ले सकेंगे। गौरतलब है कि यह प्रदेश का एकमात्र रोपवे है जो पानी के ऊपर पंडोह बांध से होकर गुजरेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रोपवे यात्रियों को क्षेत्र के अनुपम सौंदर्य के दर्शन का अनुभव करवाएगा। प्रकृति की गोद में यह अनूठी विशेषता यात्रियों के रोमांच को बढ़ाएगी और यह उनके लिए बेहद यादगार पल साबित होंगे। सीएम ने इस मौके पर उम्मीद जताई  कि रोपवे से माता बगलामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा वन विभाग द्वारा निर्मित नेचर पार्क तक पहंचने में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। कुल्लू मनाली, कसोल और लाहौल-स्पीति आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक आकर्षण का स्थल बनेगा।  


आपको बता दें कि इस परियोजना से न केवल पर्यटकों को एक शानदार अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री ने माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK