सीएम सुक्खू ने बैजनाथ में मनाया स्टेट हुड डे, पूर्व की भाजपा सरकार पर लगाए ताबड़तोड़ आरोप, की कई घोषणाएं
बैजनाथ: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बैजनाथ में तिरंगा फहराते हुए प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस यानी स्टेट हुड डे मनाया . समारोह के दौरान बैजनाथ में चढ़ियार सब तहसील को सीएम ने तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने चढ़ियार में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की भी घोषणा की है।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व की भाजपा सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर भी सवाल
उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 75, हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज विरासत में देकर गई है, साथ
ही 10 हज़ार करोड़ रुपए की देनदारी, कर्मचारियों और पेंशनर्स
की भी बकाया है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2 सालों में 12 हज़ार नौकरियां
दी है। सीएम ने 42 हज़ार युवाओं को नौकरी देने का भी दावा
किया और बोले कि पूर्व सरकार ने 5 साल में महज 20 हज़ार को रोजगार दिया जबकि कांग्रेस ने दो साल में ही 10 में से 6 गारंटी पूरी कर दी है।
सीएम सुक्खू ने बैजनाथ-पपरोला के लिए 44 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बीड़ में 9.23 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन तथा कुमारदा से माधोनगर नैन भनखेड़ तक 2.91 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने बीड़ में विश्व प्रसिद्ध
पैराग्लाइडिंग स्थल पर नौ करोड़ रुपये की लागत से पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र
का उद्घाटन किया तथा क्योरी (बीड़) के निकट दो पार्किंग सुविधाएं तथा 5.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पैराग्लाइडिंग लैंडिंग स्थल को जनता को
समर्पित किया
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर
सिंह सुक्खू आज 9 दिन बाद शिमला वापस
लौट रहे हैं। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर शिमला के रिज पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम
रखा गया है, यहां पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे।
- With inputs from agencies