रोपड़ में सैनी महासम्मेलन में सीएम सैनी ने की शिरकत, किया दावा-केंद्र व हरियाणा की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी !
ब्यूरो: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के रोपड़ में आयोजित सैनी महासम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। इसी का साक्ष्य है कि हरियाणा ने किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले कांग्रेस सरकार व अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है और किसानों की फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है। जिस वजह से किसान आंदोलनरत हैं।
मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार को सलाह दी कि वे विधानसभा में बिल लाकर किसानों की शत प्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा सरकार आने पर किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
- With inputs from agencies