नई विधानसभा पर पंजाब के सीएम के बयान पर सीएम नायब सैनी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, दे दी ये बड़ी नसीहत !
ब्यूरो: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को किसानों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए, न कि इस प्रकार की बयानबाजी करके लोगों को मुद्दे से भटकाना चाहिए। चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक है। पंजाब के नेताओं को विधानसभा के विषय पर घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक राम कुमार गौतम, रणधीर पनिहार, विनोद भ्याना और देवेंद्र कादियान भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा नहीं बनने देंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने सीएम भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब सरकार लोगों के हित के लिए काम करे। हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। इसलिए ऐसी बयानबाजी करके द्वेष खड़ा करने या भाईचारा खराब करने का काम न करें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की फसल नहीं खरीद रही, न ही किसानों को एमएसपी का मूल्य दिया जा रहा है। पंजाब सरकार अपने राज्य में किसानों की स्थिति बेहतर करने पर ध्यान दें। चंडीगढ़ में विधानसभा नहीं बनने देंगे, ऐसे बयान देकर वे लोगों का ध्यान डायवर्ट करना चाहते हैं।
पंजाब की स्थिति ठीक करें मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा की चिंता न करें
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में कदम
उठाए। सीएम भगवंत मान पंजाब की स्थिति ठीक करें, हरियाणा की चिंता न करें। ऐसे बयान देकर
लोगों को बरगलाने का काम न करें। उन्होंने कहा कि पंजाब के नेताओं ने अपने
राजनीतिक स्वार्थ के कारण पहले हरियाणा का एसवाईएल का पानी रोक दिया और अब
विधानसभा बनने से रोकने की बात कर रहे हैं। पंजाब के लोग तो हरियाणा से प्यार करते
हैं। पंजाब के किसान चाहते हैं कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। पंजाब के नेता
घटिया राजनीति करने का काम करते हैं।
पंजाब की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी जनता
सीएम नायब सिंह सैनी ने
निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की पूर्व की सरकारों ने भी ऐसी ही राजनीति करने का
काम किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों ने
ही पंजाब के लोगों के हित के लिए कार्य नहीं किया। लोग सब कुछ जानते हैं और जनता
पंजाब की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
कांग्रेस ने बातें बहुत ज्यादा की, धरातल पर नहीं किया काम, इसलिए किसान कांग्रेस से रुष्ट
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने
बातें बहुत ज्यादा की, लेकिन
धरातल पर काम नहीं किया। इसलिए किसान कांग्रेस से रुष्ट हुए, क्योंकि किसान अंतर देखते हैं। कांग्रेस के पास नीति और नीयत नहीं थी, जबकि हमारे पास नीति भी है, नीयत भी है और हम
लगातार किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो
किसानों को फसल बेचने के लिए सड़कों पर जाम लगाने पड़े, तब भी उनकी फसल नहीं बिकी और न ही उन्हें एमएसपी का मूल्य मिला।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमेशा किसानों के
कल्याण और उन्हें मजबूत व सशक्त बनाने के लिए काम किया है। चुनावों के दौरान भी
अधिकारियों के समर्पित प्रयासों के कारण ही किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने
का काम किया गया। इसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
- With inputs from agencies