बहादुरगढ़: पार्क में खेलते समय एक बच्चे की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। बच्चे को करंट पार्क में सबमर्सिबल पंप के खुले पड़े तार की वजह से लगा है। हादसा बहादुरगढ़- नजफगढ़ रोड पर स्थित बैंक कॉलोनी के वीर सावरकर पार्क में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया।
मृतक बच्चे की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी लोकेश के 6 वर्षीय बेटे प्रिंस के रूप में हुई है। लोकेश बहादुरगढ़ में कपड़े प्रेस करने का काम करता है। उसका बेटा प्रिंस शाम के समय पार्क में खेलने गया था। खेलते खेलते वह पार्क में खुले पड़े सबमर्सिबल तक जाने वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिसकी वजह से उसे जोरदार करंट का झटका लगा। पार्क में सैर करने आए लोग उसे शहर के एक निजी अस्पताल भी लेकर गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस को कितना की सूचना दी गई।
पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव बच्चे को सौंप दिया। बच्च के परिजनों ने उसकी मौत का जिम्मेदार बहादुरगढ़ नगर परिषद के अधिकारियों और पार्क का रखरखाव करने वाली एजेंसी को ठहराया है। पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है लेकिन देखना होगा कि इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेता है और पार्क में बिजली का तार खुले में डालने वाले पर क्या कार्रवाई होती है।
- With inputs from our correspondent