छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में नक्सलियों ने की फायरिंग, मिजोरम में वोटिंग 30 फीसदी के पार
ब्यूरोः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उधर, सुबह सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद अब कोंटा थाना क्षेत्र के पास जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है।
Narayanpur, Chhattisgarh: Encounter broke out between the Special Task Force (STF) and Naxals in the forest area near Orchha police station. STF personnel are safe as Naxals fled amid the encounter. The area is being searched. The viral information circulating on social media…
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
दूरमा और सिंगाराम के जंगल में फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां चलाई। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों में फायरिंग जारी है। फिलहाल इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
22.97% voter turnout recorded till 11 am in Chhattisgarh and 26.43% in Mizoram. #ChhattisgarhElections2023 #MizoramElection2023 pic.twitter.com/xKeNXk3etK — ANI (@ANI) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
Mizoram records 32.68 pc voter turnout till 11 am
Read @ANI Story | https://t.co/wbTA8RkeUo#Mizoram #MizoramElection2023 #MizoramAssemblyElections2023 #Mizorampolls #Voting pic.twitter.com/QgnxbClfM5 — ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
मिजोरम में 30 फीसदी के पार हुई वोटिंग
वहीं, दूसरी ओर चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में 11 बजे तक 32.68 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद है।
- PTC NEWS