Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रे CCTV व ड्रोन से रखी जाएगी नजर

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल यानि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रों का आगाज का होने जा रहा है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 21st 2023 03:06 PM -- Updated: March 21st 2023 03:08 PM
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रे  CCTV व ड्रोन से रखी जाएगी नजर

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रे CCTV व ड्रोन से रखी जाएगी नजर

ब्यूरो: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल यानि 22 से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रों का आगाज कन्या पूजन व शुभ महूर्त में पूजा पाठ से किया जाएगा।

सुबह 5 बजे खोले जाएंगे गर्भ गृह के कपाट


चैत्र नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और सारी व्यवस्था पुलिस विभाग संभालेगा। नवरात्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी मन्दिर में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 50 अस्थाई कर्मचारी नवरात्र में रखे जाएंगे और 40 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी नगर परिषद में मेलों के दौरान सफाई व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रखा जाएगा। 

इसके साथ ही शहर में बाहरी श्रद्धालु एसडीएम की अनुमति से लंगर लगा सकेंगे। चैत्र नवरात्रों में मंदिर के अंदर ढोल नगाड़ा नारियल पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर को फूलों व लाइटों से सजाया जा रहा है। मन्दिर प्रसाशन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं। 

हालांकि आज ही दर्शनों व ज्योति लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सीसीटीवी कैमरों से असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। शहर को 6 सेक्टरों में बांटा जाएगा और पार्किंग चयनित स्थलों पर की जाएगी। चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। बड़े वाहन शहर के बाहर चयनित स्थलों पर ही खड़े होंगे।

वहीं मन्दिर में नवरात्रों में कन्या पूजन होगा और अष्टमी व नवमी को श्रद्धालु कन्या पूजन कर नवरात्र का समापन करेंगे।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK