Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

करनाल में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने की विभिन्न मामलों पर सुनवाई, आयोग की उपाध्यक्ष की रिश्वतखोरी पर बोली- विभाग भ्रष्टाचार नहीं करेगा बर्दाश्त

नू भाटिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जींद में एसपी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर महिला आयोग SIT की रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष पर रिश्वतखोरी के मामले में चेयरपर्सन ने कहा कि विभाग के अंदर भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Reported by:  Namandeep Singh  Edited by:  Baishali -- December 24th 2024 04:46 PM
करनाल में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने की विभिन्न मामलों पर सुनवाई, आयोग की उपाध्यक्ष की रिश्वतखोरी पर बोली- विभाग भ्रष्टाचार नहीं करेगा बर्दाश्त

करनाल में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने की विभिन्न मामलों पर सुनवाई, आयोग की उपाध्यक्ष की रिश्वतखोरी पर बोली- विभाग भ्रष्टाचार नहीं करेगा बर्दाश्त

करनाल स्थित नई पुलिस लाइन में आज (24 दिसंबर) महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करनाल की CIA-2 में तैनात पुलिसकर्मी पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला भी उनके सामने आया,  जिसको महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी किए. 


रेनू भाटिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जींद में एसपी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर महिला आयोग SIT की रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष पर रिश्वतखोरी के मामले में चेयरपर्सन ने कहा कि विभाग के अंदर भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं झूठी शिकायतें देने वाली महिलाओं के खिलाफ भी महिला आयोग सख्त कार्रवाई करेगा. 

CIA में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा महिला को शादी कर छोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए रेनू भाटिया ने  बताया कि यह मामला करीब डेढ़ महीने पहले आयोग के संज्ञान में आया था। जिसमें सीआईए-2 के एक कर्मचारी की कोर्ट में हियरिंग के दौरान एक महिला के साथ मित्रता हुई और दोस्ती के बाद शादी हो गई। कर्मचारी ने शादी से पहले भी महिला के साथ संबंध रखे। रेनू भाटिया ने कहा कि इसमें हम बेटियों की भी थोड़ी कमजोरी मानते है, लेकिन विश्वास एक ऐसी चीज है, जिसमें बच्चियां भ्रम में पड़ जाती हैं।

महिलाओं द्वारा दी जाने वाली झूठी शिकायतों के सवाल पर रेनू भाटिया ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान 4-5 मामले ऐसे सामने आए, जिसमें लड़कियों द्वारा की गई शिकायतें गलत पाई गई। एक दो मामलों में 182 धारा के तहत भी कार्रवाई भी की गई है. रेनू भाटिया ने कहा कि अगर लड़कियां किसी को झूठे केस में फंसाने की कोशिश करेगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए बच्चियों से भी अनुरोध है कि वे बदला लेने की नीयत से कोई झूठी शिकायत न करें।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK