जींद: जिले में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक 45 किसानों के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा चुकी है। पराली जलाने पर किसानों से 1 लाख रूपये से ज्यादा तक का जुर्माना भी वसूला जा चुका है। सबसे ज्यादा मामले उचानां और नरवाना से आ रहे है। धान के अवशेष जलाने और त्योहारों पर जमकर आतिशबाजी करने के बाद जींद की हवा बेहद खतरनाक हो गई है.
शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से पार पहुंचा
कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. नरेन्द्र पाल ने बताया कि मेरी फ़सल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 45 किसानों के नाम दर्ज किये गए हैं. ऐसे में जिन किसानों पर मामले दर्ज हुए हैं. वो 2 साल तक अपनी फ़सल न तो बेच पाएंगे और ना MSP का लाभ ले पाएंगे.
आपको बता दें कि पराली जलाने से अब तक 24 एकड़ फ़सल प्रभावित हो चुकी है. जबाकि प्रशासन ने किसानों के द्वारा पराली जलाने को लेकर सख्त रवैया अपनाया हुआ है और लगातार पराली ना जलाने को लेकर जागरुक किया जा रहा है, बावजूद इसके लगातार मामले सामने आ रहे हैं जो कि चिंता का विषय बना हुआ है.
- PTC NEWS