कुरुक्षेत्र: शहर के थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में आज अचानक गोलियां चल गई. वारदात के बाद हमलावर मौके से फ़रार होने में कामयाब रहे. खबर मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और मौके का जायज़ा लिया. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गोली चलाने का क्या मकसद रहा और क्यों चली गोलियां !
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में 12 जनवरी तक ये पशु मेला चलेगा. मेले में हरियाणा के साथ-साथ पंजाब से भी भारी संख्या में पशुपालक अपने-अपने पशु लेकर पहुंचे हुए हैं. ऐसे में मेले में काफी तादाद में लोग हैं. फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल पसरा हुआ है.
खबर अपडेट की जा रही है...