Tue, Apr 15, 2025
Whatsapp

जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, जनता से मांगा ये बर्थ-डे गिफ्ट

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने ऐलान किया कि वो 2023 में होने वाले विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनावों में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत सभी चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 15th 2023 01:22 PM
जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, जनता से मांगा ये बर्थ-डे गिफ्ट

जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, जनता से मांगा ये बर्थ-डे गिफ्ट

बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati birthday) ने अपने जन्मदिन पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने ऐलान किया कि वो 2023 में होने वाले विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनावों में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। 

बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत सभी चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी। मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बीएसपी को सत्ता में वापस लाना होगा, ताकि बाबा साहेब के दिए हक का फायदा मिल सके। इन्हीं हकों से लोग आत्म सम्मान का जीवन व्यतीत कर सकते हैं। यही मेरे लिए जन्मदिन पर सबसे अहम तोहफा होगा, इससे ज्यादा मुझे उनसे कुछ नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यह सारा खेल ईवीएम की गड़बड़ी का है। 


मायावती ने कहा कि जब-जब ईवीएम से चुनाव हुए हैं बसपा का जनाधार बढ़ा है, जिन देशों में ईवीएम से चुनाव होते थे, अब बहां भी बैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं। जातिवादी और संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दंड भेद से बसपा को सत्ता से दूर करने में जुटी हैं। ग्लोबल समिट के नाम बीजेपी की खराब नीतियों पर पर्दा डालने की नाटकबाजी हो रही है। हल्द्वानी में लोगों को उजाड़ा जा रहा है और कानून व्यवस्था की आड़ में घिनौना खेल खेला जा रहा है।

इसके साथ ही मायावती ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार ने संसद में एससी और एसटी आरक्षण पास नहीं होने दिया, बल्कि उसने संसद में बिल भी फाड़ा। बीएसपी सरकार में एससी-एसटी के लोगों को उनका हक दिया गया। बीएसपी ने संतों-गुरुओं का भी आदर-सम्मान किया, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों में ऐसा नहीं हुआ।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK