Tue, Nov 19, 2024
Whatsapp

पंचकूला में आज से बीजेपी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक, हार-जीत के कारणों की होगी समीक्षा

पहले दिन यानी आज मंगलवार को 4 अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसमें हार-जीत के कारणों की जाएंगे और एक आंतरिक रिपोर्ट बनाई जाएगी

Reported by:  Umang Shyoran  Edited by:  Baishali -- November 19th 2024 01:33 PM
पंचकूला में आज से बीजेपी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक, हार-जीत के कारणों की होगी समीक्षा

पंचकूला में आज से बीजेपी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक, हार-जीत के कारणों की होगी समीक्षा

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज (मंगलवार) से दो दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू होगी। पहले दिन यानी आज की बैठक पंचकूला के पंचकमल कार्यालय में होगी। पहले दिन 4 अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसमें हार-जीत के कारणों की  जाएंगे और एक आंतरिक रिपोर्ट बनाई जाएगी।


पहले दिन की बैठक की शुरुआत हरियाणा में पराजित नेताओं के साथ की जाएगी। 42 हारे हुए उम्मीदवारों को पंचकूला बुलाया गया है जो हार के कारणों को पार्टी फोरम पर रखेंगे। इसकी एक कंप्लाइड रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हर विधानसभा से हार के कारण तलाशे जाएंगे।


हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक बने थे, लेकिन वह 4 विधानसभा तक ही सीमित रहे। इसके अलावा विधायक दल की बैठक में जीत के कारण और कम अंतर पर जीत के कारणों के बारे में भी चर्चा होगी। आखिर में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक होगी।


गौरतलब है कि सैनी सरकार के 8 मंत्री और विधानसभा स्पीकर चुनाव हार गए थे। सिर्फ 2 ही मंत्री चुनाव जीत पाए थे। जीतने वाले मंत्रियों में पानीपत ग्रामीण सीट से महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ सीट से मूलचंद शर्मा शामिल रहे। वहीं पंचकूला से विधायक और पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। नूंह से संजय सिंह, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, हिसार से डॉ. कमल गुप्ता और रानियां से निर्दलीय लड़े पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला को हार का सामना करना पड़ा था।



- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK