Wed, Nov 20, 2024
Whatsapp

खत्म हुई बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक, निगम चुनावों से लेकर सदस्यता अभियान तक पर हुई गहन चर्चा !

बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनावों पर चर्चा हुई, सदस्यता अभियान पर भी विचार विमर्श किया गया. सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को अलग अलग ज़िम्मेदारियां दी गई हैं. पार्टी ने 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है उसको लेकर योजना और रणनीति बनाई गई

Reported by:  Umang Shyoran  Edited by:  Baishali -- November 20th 2024 04:31 PM
खत्म हुई बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक, निगम चुनावों से लेकर सदस्यता अभियान तक पर हुई गहन चर्चा !

खत्म हुई बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक, निगम चुनावों से लेकर सदस्यता अभियान तक पर हुई गहन चर्चा !

पचंकूला:  भाजपा मुख्यालय पंचकमलम में भाजपा की दो दिवसीय कोर कमेटी की बैठक आज खत्म हो गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी शिरकत की. वहीं सीएम नायब सैनी के साथ तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. 


कोर कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने के बाद ये पहली बैठक हुई जिसमें सभी नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई, साथ ही निकाय चुनावों के लेकर भी विचार विमर्श किया गया. 

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि पार्टी ने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे वो पूरे किए जा रहे हैं. मनोहर लाल ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जीत ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ा दिया है, ऐसे में झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में निश्चित ही भाजपा सरकार बनाएगी. 

हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ में ज़मीन देने के पर चल रहे विवाद के मुद्दे पर मनोहर लाल ने कहा कि अगर पंजाब चाहे तो वो भी बना ले, हमें कोई आपत्ति नहीं है. हरियाणा को अपनी अलग से विधानसभा बनानी चाहिए, पंजाब विधानसभा में बैठने की अभी भी जगह है, लेकिन हरियाणा के हिस्से में चूंकि जगह काफी कम है तो परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि नई ज़मीन के बदले में चंडीगढ़ को पंचकूला में उससे ज्यादा भूमि दी जा रही है. 

वहीं बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनावों पर चर्चा हुई, सदस्यता अभियान पर भी विचार विमर्श किया गया. सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को अलग अलग ज़िम्मेदारियां दी गई हैं. पार्टी ने 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है उसको लेकर योजना और रणनीति बनाई गई. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK