Tue, Apr 15, 2025
Whatsapp

बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, एमसीडी चुनाव में हार के बाद ली जिम्मेदारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 11th 2022 01:39 PM
बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, एमसीडी चुनाव में हार के बाद ली जिम्मेदारी

बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, एमसीडी चुनाव में हार के बाद ली जिम्मेदारी

दिल्ली: MCD चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता अपना इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में बीजेपी को हार मिली थी। एमसीडी चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9  औऱ अन्य के खाते में 3 सीटें आई थी। एमसीडी में बीजेपी 15 सालों से काबिज थी। अब एमसीडी पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है।

चुनाव में आदेश गुप्ता अपने वार्ड में भी बीजेपी को जीत नहीं दिला पाए थे। आदेश गुप्ता वार्ड नंबर 141 के राजेंद्र नगर में रहते हैं। यहां से आम आदमी पार्टी की आरती चावला ने जीत दर्ज की है। आदेश गुप्ता ने कहा था कि बीजेपी ने एमसीडी इलेक्शन मुद्दों पर लड़ा था। 15 सालों बाद भी हमारा प्रदर्शन अच्छा था। दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भी विश्वास जताया है। ऐसा नहीं है कि पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी को दे दिया है।


एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी ने आदेश गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा था कि उनके इलाके में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है। इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कोई इलाका नहीं होता। इलाके सांसद और विधायकों के होते हैं। हम पूरी दिल्ली के अध्यक्ष हैं और दिल्ली के अध्यक्ष होने के नाते मैं पूरी दिल्ली में काम करता हूं। 

वहीं, दिल्ली में बीजेपी की ओर से एमसीडी में अपना मेयर बनाने की कोशिश किए जाने की अटकलों के बीच आप नेताओं ने बीजेपी पर उनके पार्षदों की खरीद-फरोख्त के प्रयास करने का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल का एक एजेंट बीजेपी के पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रहा है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK