इंजीनियर अतुल सुभाष मर्डर केस में बड़ी अपडेट, गुरुग्राम से पत्नी, प्रयागराज से सास और साला हुए गिरफ्तार
गुरुग्राम: AI इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। जबकि अतुल की सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सभी को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि अतुल सुभाष के खुदकुशी मामले में FIR दर्ज होने के बाद से उसकी सास, साला और पत्नी फरार चल रहे थे।
अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले वीडियो जारी कर इन सभी पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। जबकि अतुल के ससुराल पक्ष की ओर से यह सभी आरोप निराधार बताए जा रहे थे।
खबर यह भी सामने आई थी कि गिरफ्तारी से बचने के लिए यह सभी एक होटल से दूसरे होटल भागते फिर रहे थे। आखिरकार गुरुग्राम से पत्नी जबकि सास और साला प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
- With inputs from our correspondent