हरियाणा सचिवालय में बड़ा फेरबदल, जानिए कौन बनाए गए मुख्य सचिव के OSD !
हरियाणा में मुख्य सचिव के OSD की नियुक्ति हो गई है. प्रदेश के कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी के आदेश पर 2023 बैच की शीतल और हनी बंसल को मुख्य सचिव का OSD नियुक्त किया गया है। पहले तैनात राधिका सिंह और शिवजीत भारती को रिलीव कर दिया गया है।
इससे पहले रविवार यानी 3 नवंबर को 27 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, 10 जिलों के DC भी बदल दिए गए हैं. हिसार में अनीश यादव को DC लगाया गया है जबकि हिसार के वर्तमान DC प्रदीप दहिया का झज्जर ट्रांसफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि अनीश यादव इससे पूर्व हिसार में ADC के पद पर सेवाएं दे चुके हैं.
मानेसर नगर निगम के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग को गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर लगाया गया है। कुरूक्षेत्र के DC राजेश जोगपाल को को-ऑपरेटिव सोसाइटी हरियाणा का रजिस्ट्रार लगाया गया है। राजेश जोगपाल को रिपीट किया गया है.
रोहतक के DC रहे अजय कुमार गुरुग्राम का DC नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त झज्जर के DC शक्ति सिंह को स्टेट फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर मिल का एमडी लगाया गया है। वहीं गुरुग्राम विकास प्राधिकारी के सीईओ मुनीष शर्मा को चरखी दादरी का DC नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि इस आदेश से चंद मिनट पहले ही 28 IAS अफसरों की ट्रांसफर के ऑर्डर जारी हुए थे, जिसमें चरखी दादरी जिले में 2 अधिकारियों को DC लगाया गया था. जिसके कुछ ही देर बाद नई सूची जारी कर दी गई.
- PTC NEWS