हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, भांग की खेती अब होगी वैध, तांदी अग्निकांड पीड़ितों को मिली बड़ी राहत
धर्मशाला: हिमाचल मंत्रिमंडल की आज अहम बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं. धर्मशाला में आयोजित सुक्खू सरकार की इस बैठक में कैबिनेट ने कुल्लू के तांदी अग्निकांड पीड़ितों के लिए राहत पैकेज को मंज़ूरी दी है. इसके तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 7 लाख, थोड़े कम नुकसान के लिए 1 लाख, व गौशाला के लिए 50 हज़ार रुपए सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया है वहीं किराए के मकान के लिए 5 हज़ार रुपए प्रति महीने मिलेंगे। मंत्रिमंडल ने HRTC को 24 नई वॉल्वो बसें खरीदने की भी मंजूरी दी है।
दूसरे बड़े फैसलों में नगर पंचायत ज्वाली को नगर परिषद बनाने और नगर परिषद नादौन में नए इलाकों को जोड़ने का फैसला लिया गया है। हिमाचल में औषधि और उद्योगों में उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए भी कैबिनेट की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। भांग की खेती के लिए कृषि विभाग से संबंधित नोडल एजेंसी भी बनाई गई । पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय व नौणी विश्वविद्यालय स्कीम की निगरानी करेंगे। मंत्री हर्षवर्धन चौहान और यादवेंद्र गोमा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी सांझा की है।
इसके अलावा लिए गए फैसलों में राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू अब वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा के नाम से जाना जाएगा, इस पर भी फैसला लिया गया है। वहीं जुब्बल के बालिका खेल छात्रावास का नाम ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल और हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड कॉलेज का नाम मोहनलाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड करने को भी मंजूरी दी गई है।
मेडिकल कॉलेज
आईजीएमसी और चमियाना टांडा में रोबोटिक सर्जरी के लिए टेंडर को स्वीकृति प्रदान की
गई है जबकि दिल्ली एम्स की तर्ज पर यहां तीन विश्व स्तरीय मशीन लगाईजाएगी। इसके
अलावा 28 पदों को भरने की भी मंजूरी मिली है
- With inputs from agencies