Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

सरकारी विभागों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, ठोक दिया लाखों का जुर्माना, कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी गिरी बोर्ड की गाज !

पूरे झज्जर जिले में धान की पराली जलाने के महज तीन - चार मामले ही सामने आए हैं। यहां प्रदूषण पराली के बजाय टूटी हुई सड़कों से उठने वाली धूल, कंस्ट्रक्शन साइटों पर होने वाले प्रदूषण और औद्योगिक फैक्ट्री से उठने वाले धुएं के कारण ज्यादा फैल रहा है

Reported by:  Pradeep Dhankhad  Edited by:  Baishali -- November 21st 2024 03:34 PM
सरकारी विभागों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, ठोक दिया लाखों का जुर्माना, कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी गिरी बोर्ड की गाज !

सरकारी विभागों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, ठोक दिया लाखों का जुर्माना, कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी गिरी बोर्ड की गाज !

बहादुरगढ़: हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वायु प्रदूषण को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सरकारी विभागों पर पॉल्यूशन कंट्रोल नहीं करने के कारण जुर्माना ठोका है। इस बार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बहादुरगढ़ नगर परिषद, एचएसवीपी और मार्केट कमेटी विभाग पर जुर्माना ठोका है। इससे पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पीडब्ल्यूडी और एचएसआईआईडीसी पर भी 10-10 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है। इतना ही नहीं बहादुरगढ़ में 13 कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी प्रदूषण फैलाने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

 


दरअसल ज़िले में गुरुवार को भी प्रदूषण का स्तर 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है। हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर अजय बुरा ने बताया कि पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग लगातार प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक कर रहा है और प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में 13 जगह बड़ी-बड़ी कंस्ट्रक्शन सीटों पर प्रदूषण पर नियंत्रित करने के लिए पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए थे। ऐसे में उन पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

 


आपको बता दें कि पूरे झज्जर जिले में धान की पराली जलाने के महज तीन - चार मामले ही सामने आए हैं। यहां प्रदूषण पराली के बजाय टूटी हुई सड़कों से उठने वाली धूल, कंस्ट्रक्शन साइटों पर होने वाले प्रदूषण और औद्योगिक फैक्ट्री से उठने वाले धुएं के कारण ज्यादा फैल रहा है। प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। तो वहीं आंखों में जलन और आंखें लाल होने जैसी बीमारियों का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK