बद्दी यूनिवर्सिटी पर धोखाधड़ी का आरोप, नर्सिंग छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बद्दी यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की छात्राओं ने विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया । छात्राओं ने प्रबंधकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया । छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर विश्वविद्यालय को हिमाचल काउंसिल के अलावा इंडियन काउंसिल में रजिस्टर्ड दिखाया है,लेकिन यूनिवर्सिटी के पास सिर्फ हिमाचल काउंसिल की ही अनुमति है,जबकि इंडियन नर्सिंग काउंसिल की अनुमति नहीं है।
छात्राओं ने बताया कि जब नर्सिंग के दाखिले किए गए थे तो विवि ने आल इंडिया की संबद्धता होने की बात कही थी, मगर विवि के पास सिर्फ हिमाचल नर्सिंग काउंसिल की ही मान्यता है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि विवि ने धोखे से दाखिले करवाए हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से पूरे दस्तावेज न देने के कारण इंडियन नर्सिंग की संबद्धता 2021 में रद्द कर दी गई है। पिछले चार वर्षों से करीब 120 छात्र-छात्राएं नर्सिंग का कोर्स कर रही हैं, लेकिन अब उनकी परीक्षाएं नहीं ली जा रही हैं। प्रबंधक सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द परीक्षाएं नहीं ली गईं तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
छात्राओं का कहना है कि विवि अगर अपनी सही जानकारी वेबसाइट पर डालता तो उनके साथ धोखा नहीं होता। उन्होंने सरकार और प्रशासन से ऐसे संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि प्रिंसिपल के कहने पर वे हिमाचल विवि में भी गए थे, लेकिन उन्होंने भी अभी परीक्षा लेने से मना कर दिया है। अब प्रिंसिपल भी कह रही हैं कि वह कुछ नहीं कर सकतीं। विद्यार्थी स्वयं राजनीतिक दबाव बनाकर अपना काम करवा लें।
नर्सिंग ब्रांच की प्रिंसिपल उषा मेहता ने बताया कि नर्सिंग बैच शुरू होने के दौरान उनके पास हिमाचल बोर्ड की अनुमति थी और इंडियन नर्सिंग काउंसिल की अनुमति अंडर प्रोसेस थी। यह बाद में कुछ कारणवश रद्द हो गई है। इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है।
- PTC NEWS