Assembly Election Result 2023 Live Update: MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने लहराया परचम, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत
Rajasthan Election Result 2023: राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा सीट से और सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से जीत हासिल की।
भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है।
#UPDATE | The Election Commission of India has suspended Anjani Kumar, Director General of Police Telangana for violation of the Model Code of Conduct and relevant conduct rules: Sources
— ANI (@ANI) December 3, 2023
The Director General of Police Telangana along with Sanjay Jain, State Police Nodal Officer,… https://t.co/FGltWV2Bxe pic.twitter.com/2m7XpbjBqj
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि आज के चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति की राजनीति के दिन खत्म हो गए हैं। नया भारत प्रदर्शन की राजनीति पर वोट करता है। मैं इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों को सलाम करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद, भाजपा की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई।"
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को…
मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन कहते हैं कि नवीनतम रुझानों के अनुसार, 166 सीटों पर बीजेपी आगे है। वहीं, 63 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी है।
'रेड डायरी', 'महादेव सट्टेबाजी ऐप', 'पेपर लीक' के कारण राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार हुई।
'Red diary', 'Mahadev betting app', 'paper leaks' results in Congress defeat in Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/wwDU3OXREU#AssemblyElections2023 #Congress #Reddiary #Mahadevbettingapp pic.twitter.com/A03gp1LtF5
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 68 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने ट्वीट पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि देश में एक ही गारंटी चलती है। मोदी की गारंटी।
देश में एक ही गारंटी चलती है #ModiKiGuarantee #RajasthanElections2023 pic.twitter.com/V59QEo0kvk
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 3, 2023
राजस्थान में बीजेपी की जीत हो रही है। इसी बीच अशोक गहलोत के आज शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश में राऊ के कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी अपने गृह वार्ड बिजलपुर से चुनाव हार गए हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं यह जीत हमारी लाडली बहना और पीएम मोदी को समर्पित करता हूं। हम मध्य प्रदेश को आगे ले जाएंगे, क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है।
#WATCH | Bhopal: "I dedicate this win to our Ladli Behnas and PM Modi. We will take Madhya Pradesh forward...," says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan to party workers as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/8fs1ujFO6X
— ANI (@ANI) December 3, 2023
राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 11वें राउंड की गिनती के बाद 13,617 वोटों से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 56,863 वोट मिले हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 161 सीटों पर आगे है। कांग्रेस को 66, बीएसपी को 2 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है।
राजस्थान के रुझानों के मुताबिक, 7 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इनमें से 5 बीजेपी के बागी हैं, जिन्होंने निर्दलीय ही अपनी दावेदारी ठोक दी थी।
चुनाव के नतीजे सामने आने पर कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है। इसी बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई है।
राजस्थान के चुनावों नतीजों में VIP सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जिसमें...
मध्य प्रदेश के चुनावों नतीजों में VIP सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जिसमें...
चुनाव आयोग के सुबह साढ़े 11 बजे तक के विधानसभा चुनाव के नतीजों का रुझान बताया है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस को 67, अन्य को 9, बीएसपी को 3 और भारत आदिवासी पार्टी को 2 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है।
तेलंगाना में 119 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें कांग्रेस को 64 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। उधर, बीआरएस को 43 सीटों पर, बीजेपी 8 सीटों पर और अन्य 4 सीटों पर आगे है।
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दो हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं, बीआरएस को 29, बीजेपी को 6 और सीपीआई 1 सीट पर आगे चल रही है।
जैसे ही गिनती शुरू हुई, डेढ़ घंटे बाद राजस्थान चुनाव नतीजे 2023 के शुरुआती रुझान सामने आ गए। शुरुआती रुझानों में अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, दीया कुमारी और हनुमान बेनीवाल को शुरुआती बढ़त दिखाई दे रही है, जबकि राजस्थान चुनाव 2023 के नतीजों में सतीश पुनिया और सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर आए रुझान सामने आए हैं, जिसमें बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 45 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रहा है। वहीं, 1 सीट पर अन्य आगे है।
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी 130 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 96 और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं।
हैदराबाद में कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े गए।
#WATCH | Telangana | Firecrackers being burst outside the residence of state party chief Revanth Reddy in Hyderabad.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per the latest official EC trends, Congress is leading on 10 seats, BRS on 6 and BJP on 1 in the state pic.twitter.com/n7dR3OX1pY
चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, राज्य में कांग्रेस 10 सीटों पर, बीआरएस 6 सीटों पर और भाजपा 1 सीटों पर आगे चल रही है।
Telangana | As per the latest official EC trends, Congress is leading on 10 seats, BRS on 6 and BJP on 1 in the state. https://t.co/vVcTT5Vthj pic.twitter.com/14yF4Wl4F1
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि एमपी चुनावों में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेगी।
"130 plus seats for Congress", claims Digvijaya Singh
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/nb8z0JhDfQ#DigvijayaSingh #MadhyaPradeshElection2023 #MadhyaPradesh #MPElection2023 #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/6wSeoIpBIE
बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम तेलंगाना के लोगों के आशीर्वाद से फिर से जीतेंगे।
#WATCH | On counting day, BRS MLC K Kavitha says, "We are very confident that we will win again with the blessings of the people of Telangana." pic.twitter.com/SQPYtBev1w
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2023 में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के विवेक बंटी साहू को पीछे छोड़ दिया।
विधानसभा चुनाव 2023 | राजस्थान: कांग्रेस-8, बीजेपी-6; मध्य प्रदेश: बीजेपी- 2; तेलंगाना: बीआरएस: 1 pic.twitter.com/7CYxnoMlbu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
चुनाव आयोग ने बताया कि कांग्रेस किशन पोल, चोमू और डीग-कुम्हेर सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी चाकसू सीट पर आगे है।
#RajasthanElections2023 | कांग्रेस किशन पोल, चोमू और डीग-कुम्हेर सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी चाकसू सीट पर आगे है: चुनाव आयोग pic.twitter.com/xVNOxB3Hoz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि मैंने रुझान नहीं देखे हैं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है कि वे अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे। सीटों की संख्या मत गिनिए
#WATCH | Counting of votes | Bhopal: At the Pradesh Congress office, Madhya Pradesh Congress president Kamal Nath says, "I have not seen the trends, I trust the voters of Madhya Pradesh that they will keep their own future secure...Don't count the number of seats. We will… pic.twitter.com/lyFjrnX6St
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश की 184 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी 95 और कांग्रेस 87 सीटों पर आगे है। वहीं, अन्य को 2 सीटों पर बढ़त मिली है।
राजस्थान में 135 सीटों पर रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं। यहां बीजेपी 70 और कांग्रेस 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "आज जनादेश का दिन है। लोगों को सलाम। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं।" 90 सीटों वाली विधान सभा के लिए वोटों की गिनती शुरू; शुरुआती उतार-चढ़ाव अपेक्षित. दिन के अंत में और अधिक ठोस रुझानों की आशा है।
आज जनादेश का दिन है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 3, 2023
जनता जनार्दन को प्रणाम.
सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ.
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस में बढ़त दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 8 और बीजेपी 5 सीट पर आगे है। वहीं, तेलंगाना में बीआरस 2 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
तेलंगान में 87 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। यहां केसीआर की पार्टी बीआरएस को 30, कांग्रेस 50, BJP को 2 और AIMIM को 5 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
मध्य प्रदेश की 101 सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जिसमें 50 सीटों पर बीजेपी और 49 सीटों पर कांग्रेस आगे है। वहीं, 2 सीटों पर अन्य आगे हैं।
ब्यूरोः आज यानी 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के मतों की गणना शुरू हो गई है। मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन सरकार बनाएगा। लेकिन मतगणना से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जिसमें भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे हैं। वहीं, मिजोरम में हुए चुनावों के नतीजे कल यानी 4 दिसंबर को आएंगे।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की काउंटिंग
बता दें मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे गिनती शुरू हुई। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ में कहा कि केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
मतगणना केद्रों पर सुरक्षा के किए कड़े प्रबंध
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मप्र की 230 विधानसभा सीटों की गिनती 52 जिला मुख्यालयों पर होगी। राजस्थान में मतगणना के लिए 979 टेबलों की व्यवस्था की गई है। साथ में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिलों समेत राज्य के 33 जिलों के सभी मतगणना केंद्रों बनाए गए हैं, जिनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।साथ में तेलंगाना में 119 सीटों के मतों की गिणती के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।
- With inputs from agencies