सोनीपत में देर रात बाजार में आगजनी, जूते की दुकान में लगी भीषण आग !
ब्यूरो: सोनीपत शहर के बस अड्डा के नजदीक कपड़ा मार्केट के सामने राजन बूट हाउस में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भयंकर आग लगने के बाद आग भड़की और साथ लगती कपड़ा की दुकान को भी चपेट में ले लिया।मोके पर डायल 112 की टीम पहुंची और मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना देखकर मौके पर बुलाया गया और अग्निशमन विभाग कर्मचारियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट के चलते मानी जा रही है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले में जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग पर स्थित बस स्टैंड के नजदीक कपड़ा मार्केट के सामने बनी राजन बूट हाउस की दुकान के साथ-साथ अन्य कई दुकानें बनी हुई है। रात को करीब नौ बजे उन्हें दुकान के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया। उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर आग लगी थी। उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी देने के साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम को भी अवगत कराया। इसी बीच आग ने साथ लगती कपड़े की दुकान बेबी गारमेंट्स को भी चपेट में ले लिया। जहां जूता और बेबी गारमेंट्स पर आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आधा दर्जन से ज्यादा अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर रात करीब 11 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक को दूसरी रास्ते से निकला है और लोगों को भी रास्ते पर ही रोक दिया। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो।
- PTC NEWS