Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा के एक और HCS अधिकारी पर लगा यौन शोषण का आरोप, पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत !

शिकायतकर्ता ने साथ में एक वीडियो भी अटैच की है. अब इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस HCS अधिकारी पर आरोप लगे है वो SDM है। हालांकि HCS अधिकारी का वक्तव्य नहीं मिल पाया है क्योंकि वो छुट्टी पर चले गए हैं.

Reported by:  Sandeep Saini  Edited by:  Baishali -- November 07th 2024 03:44 PM
हरियाणा के एक और HCS अधिकारी पर लगा यौन शोषण का आरोप, पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत !

हरियाणा के एक और HCS अधिकारी पर लगा यौन शोषण का आरोप, पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत !

हांसी: जींद एसपी पर लगे आरोपों का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि हरियाणा के एक HCS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग दिल्ली, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम विंडो, एससी आयोग, डीजीपी और एसपी को की है।



शिकायतकर्ता ने साथ में एक वीडियो भी अटैच की है. अब इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस HCS अधिकारी पर आरोप लगे है वो SDM है। हालांकि HCS अधिकारी का वक्तव्य नहीं मिल पाया है क्योंकि वो छुट्टी पर चले गए हैं. 


शिकायत में कर्मचारियों ने बताया है कि 2020 से वह मसाज का काम करता है उसे ठेका प्रथा के तहत नौकरी मिली थी. वह एचसीएस अधिकारी के संपर्क में आया एचसीएस ने उसे मसाज करने के लिए बुलाया। कई दिन तक ऐसा चलता रहा. लेकिन बाद में अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया गया और पिस्तौल के बल पर ही उसका शारीरिक शोषण किया गया। पीड़ित ने एचसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK