Thu, Nov 7, 2024
Whatsapp

अनिल विज का अधिकारियों को सख्त निर्देश- ट्रासंफॉर्मर खराब होने पर 1 से 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए

अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाई जाए।अनिल विज चंडीगढ़ में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 07th 2024 11:56 AM -- Updated: November 07th 2024 12:14 PM
अनिल विज का अधिकारियों को सख्त निर्देश- ट्रासंफॉर्मर खराब होने पर 1 से 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए

अनिल विज का अधिकारियों को सख्त निर्देश- ट्रासंफॉर्मर खराब होने पर 1 से 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफॉमर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें । साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाई जाए।अनिल विज चंडीगढ़ में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।



बिजली की लाईन लॉस को कम करने पर प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं- विज

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा,  बिजली की लाईन लॉस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं।


बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली की तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – विज



अनिल विज ने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग की लैबों को एनएबीएल से स्वीकृत करवाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली की तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विज ने  कहा कि प्रदेश भर में जिन सब स्टेशनों पर अधिक लोड है उनकी क्षमता बढाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसफार्मरों का लोड भी पता करने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कनेक्शन लोड ज्यादा का है तो ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड किया जाए।उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को सरकारी मकान देने के लिए योजना तैयार की जाए।


विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। प्रदेश में 7 हजार से अधिक पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिए गए हैं । इसे ओर अधिक बढ़ाने के लिए के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए गए है।



बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी.सी.मीणा, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK