Fri, Jan 3, 2025
Whatsapp

अनिल विज की अम्बाला को बड़ी सौग़ात, 20 साल बाद फिर शुरू हुई लोकल बस सेवा

विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी उस वक्त जनता को इसको बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था।

Reported by:  Krishan Bali  Edited by:  Baishali -- November 02nd 2024 03:26 PM
अनिल विज की अम्बाला को बड़ी सौग़ात, 20 साल बाद फिर शुरू हुई लोकल बस सेवा

अनिल विज की अम्बाला को बड़ी सौग़ात, 20 साल बाद फिर शुरू हुई लोकल बस सेवा

अंबाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता की मांग को पूरा करते हुए लगभग 20 साल बाद एक बार फिर लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया है, ये बसें अंबाला छावनी और शहर के बीच विभिन्न रूटों पर चलेगी जो सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हिस्से में जाएगी और आम जनता को इससे काफी फायदा मिलेगा। खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इन चारों बसों को रवाना किया।



अपने संबोधन के दौरान अनिल विज ने सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के दिन पंजाब के अलग होकर हरियाणा बना था लेकिन तरक्की के मामले में हरियाणा बहुत आगे जा चुका है लेकिन पंजाब में आज हालात ये है कि उनके पास सैलरी देने तक के पैसे नहीं है। विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी उस वक्त जनता को इसको बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था। उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है जो शहर के ज्यादा हिस्से में जाएगी।


ये चारों बसे SDM ऑफिस रुकेंगी और शहर में डीसी ऑफिस और कचहरी दोनों बसें जाएगी। अनिल विज के मुताबिक अभी ये चार बसें शुरू की है कुछ समय बाद जब इलेक्ट्रिक बसें खरीदा जाएगा तो इन बसों को बदल दिया जाएगा। इस दौरान विज ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि अब हर महीने की 5,6 और 7 तारीख को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग ली जाएगी। विज बोले कि इसका ट्रेलर वे पहले ही दिखा चुके है उसके बाद से सभी बस स्टैंड चमक रहे है सभी बस स्टैंड को साफ किया जा रहा है जो अवैध दुकानें चल रही थी वे सभी बंद हो गई है या बस स्टैंड से हट गई है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK