Sun, Mar 16, 2025
Whatsapp

अनिल विज ने नोटिस पर हाईकमान को भेजा 8 पन्नों का जवाब, मीडिया में नोटिस के लीक होने पर भी उठाए सवाल !

अनिल विज ने नोटिस के मीडिया में लीक होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि मुझे नोटिस भेजा गया है। विज ने कहा कि पार्टी चाहे तो इसकी जांच करवाए, या ना करवाए ये उनकी मर्जी है

Reported by:  Krishan Bali  Edited by:  Baishali -- February 12th 2025 01:33 PM
अनिल विज ने नोटिस पर हाईकमान को भेजा 8 पन्नों का जवाब, मीडिया में नोटिस के लीक होने पर भी उठाए सवाल !

अनिल विज ने नोटिस पर हाईकमान को भेजा 8 पन्नों का जवाब, मीडिया में नोटिस के लीक होने पर भी उठाए सवाल !

अम्बाला: हरियाणा के परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली  के भेजे शो कॉज नोटिस पर जवाब दे दिया है। अनिल विज के मुताबिक यह जवाब 8 पन्नों में भेजा गया है।  अनिल विज ने हालांकि इसके बारे में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि मैंने उस चिट्ठी को भेजने के बाद फाड़ कर टुकड़े जेब में रखे हैं जिसे जला दूंगा।  साथ में अनिल विज ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ और चाहिए होगा तो वह भी दे दूंगा।

 


अनिल विज ने नोटिस के मीडिया में लीक होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि मुझे नोटिस भेजा गया है। विज ने कहा कि पार्टी चाहे तो इसकी जांच करवाए, या ना करवाए ये उनकी मर्जी है. हालांकि विज ने नोटिस को लेकर किसी भी तरह के सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।

 

नोटिस के जवाब में अनिल विज ने क्या कुछ कहा:

 

1.      मैं 3 दिन से बाहर था, बेंगलुरु से कल रात ही वापस आया, घर गया ठंडे पानी से नहाया, रोटी खाई और बैठकर मैंने जवाब लिख दिया. रात मैंने समय से पहले ही जवाब भेज दिया. मुझे 3 दिन का समय दिया गया था।

 

2.    अनिल विज ने कहा कि मैंने जो चिट्ठी लिखी है उसे नष्ट किया और उसके टुकड़े जेब में रखे हैं, जिन्हें घर जाकर जला दूंगा.  विज से जब पूछा गया कि उन्होंने जवाब में क्या लिखा तो उन्होंने इसका जवाब देने से साफ इनकार करते हुए कहा कि मीडिया में इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

3.    अनिल विज ने नोटिस के मीडिया में लीक होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नोटिस मीडिया तक कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है. इतनी गुप्त बातचीत थी दो लोगों के बीच, इसे किसने लीक किया, अगर पार्टी चाहे तो इसकी जांच करा सकती है ना चाहे तो वह पार्टी की मर्जी है।

 

गौरतलब है कि अनिल विज को दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के खिलाफ बयान बाजी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में उन्हें 3 दिन के अन्दर जवाब देने को कहा गया था। इस बीच कल बेंगलुरु से अनिल विज चंडीगढ़ पहुंचे और एयरपोर्ट में उन्होंने मीडिया को बताया था कि मैं घर जाकर खाना खाकर आराम से जवाब लिखूंगा।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK