Sun, Dec 22, 2024
Whatsapp

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को किया भगोड़ा घोषित, प्रदेश में हाई अलर्ट, मेगा सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब में बीते कल से माहौल तनावपूर्ण है। जिसके चलते कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। हालांकि माहौल ना बिगड़े इसके लिए पिछले कल से आज दोपहर यानि रविवार तक इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 19th 2023 10:57 AM
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को किया भगोड़ा घोषित, प्रदेश में हाई अलर्ट, मेगा सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को किया भगोड़ा घोषित, प्रदेश में हाई अलर्ट, मेगा सर्च ऑपरेशन जारी

ब्यूरो: पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। पुलिस ने पूरे पंजाब में नाकाबंदी कर रही है। पंजाब के कुछ जिलों में तो धारा 144 भी लागू कर दी गई है। हर जगह भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं और वजह है खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह।  

पंजाब में अमृतपाल सिंह की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। हालांकि बीते शनिवार को भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। जिसमें ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया था।  


पुलिस के मुताबिक पीछा करने के बाद अमृतपाल सिंह की गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। जिसमें उसका फोन भी मिला है। हालांकि इस दौरान अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

पुलिस को जानकारी मिली की अमृतपाल सिंह के जालंधर और बठिंडा में प्रोग्राम थे। जिसके चलते पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी वहीं से शुरू कर दी । उस दौरान मौके से काफिले के दौरान चल रही 2 गाड़ियों से सात लोगों को पकड़ लिया गया था। 

फिलहाल पंजाब के कुछ जिलों में धारा 144 लागू है। इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट भी बंद है। ताकि किसी भी तरह की कोई आपराधिक घटना ना हो। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमृतपाल सिंह एक कार में बैठा है और उस समय एक सहयोगी यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि पुलिस अमृतपाल के पीछे लगी हुई है।   

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK