Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

भिवानी के भीम स्टेडियम में आज से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली, युवाओं में दिखा गज़ब का उत्साह !

अभ्यर्थियों को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ में तिथि वार अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेना है। अग्निपथ योजना के तहत पहले दिन भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण 6279 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे

Reported by:  Krishan Singh  Edited by:  Baishali -- November 04th 2024 05:55 PM
भिवानी के भीम स्टेडियम में आज से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली, युवाओं में दिखा गज़ब का उत्साह !

भिवानी के भीम स्टेडियम में आज से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली, युवाओं में दिखा गज़ब का उत्साह !

भिवानी:  भीम स्टेडियम में आज से सेना भर्ती रैली की शुरुआत हो गई. ये रैली 14 नवंबर तक जारी रहेगी। भर्ती रैली के पहले दिन अग्निवीर टेक्निकल, जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। भर्ती के लिए भिवानी जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई, ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।



 रैली भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह चार बजे से भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यर्थियों का प्रवेश बैच वाइज किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले कुल 6279 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि 14 नवंबर तक रोजाना अलग-अलग जिलों से 650 अभ्यार्थियों को शारीरिक जांच की जा रही है। जिसमें उम्मीदवार की दौड़, ऊंचाई के अलावा शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं है, इस बात की भी जांच की जा रही है।

मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ में तिथि वार अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेना है। अग्निपथ योजना के तहत पहले दिन भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण 6279 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित की गई है। इसके बाद कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिन अप्स करने होंगे। वहक 9 फीट डिच को पार, जिग-जैग बैलेंस भी करवाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि फौज की अनुशासन ही पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारियो ने अनुशासन के परिचय के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी पारदर्शिता के साथ जिम्मेवारी को नियमानुसार पूरा कर रहे है। वही भर्ती रैली में पहुंचे युवा अभिषेक व संजीव के मुताबिक भर्ती रैली में पहुंचकर उन्हें देश सेवा में शामिल होने का अवसर मिला है। यहां पर दौड़ के लिए बेहतर ट्रैक बनाया गया है। सेना के अधिकारियों द्वारा शारीरिक जांच बेहतर तरीके से की जा रही है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK