एडवोकेट प्रवेन्द्र चौहान बने हरियाणा के नए एडवोकेट जनरल, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश, जल्द ही संभालेंगे कार्यभार
ब्यूरो: एडवोकेट प्रवेंद्र चौहान हरियाणा के एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं. फिलहाल वो हरियाणा के सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत हैं.
आपको बता दें कि पिछले दस सालों से सीनियर एडवोकेट बलदेव राज महाजन हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे। इस बाद भाजपा द्वारा विधान सभा चुनाव जीतने के बाद बलदेव राज महाजन ने खुद ही कह दिया था कि अब वे इस पद पर नहीं रहना चाहते है, इसलिए इस पद पर किसी युवा को मौका दिया जाना चाहिए। इसके बाद से ही तय हो गया था कि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसी अन्य को मिलेगी।
इस पद की दौड़ में कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन आज आखिरकार हरियाणा सरकार ने प्रवेंद्र चौहान को इस पद पर नियुक्त करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जल्द ही प्रवेंद्र चौहान हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद का कार्यभार संभाल सकते हैं
- With inputs from our correspondent