Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत, नप कर्मचारी ही लगा रहे कूड़े में आग !

नगर परिषद अधिकारियों ने मामले में मिल रही शिकायतों की पुष्टि करते हुए पुलिस केस दर्ज करने की बात कही है साथ ही कहा है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Reported by:  Pradeep Sahu  Edited by:  Baishali -- November 04th 2024 06:06 PM
औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत, नप कर्मचारी ही लगा रहे कूड़े में आग !

औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत, नप कर्मचारी ही लगा रहे कूड़े में आग !

चरखी दादरी: स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले सरकारी विभाग खुद ही खुले में कूड़ा डालकर आग लगा रहे हैं। एक तरफ जहां दादरी में एक्यूआई 300 पहुंच गया है वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के कर्मचारी नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। उधर नगर परिषद अधिकारियों ने मामले में मिल रही शिकायतों की पुष्टि करते हुए पुलिस केस दर्ज करने की बात कही है साथ ही कहा है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




बता दें कि दीवाली के बाद से पूरे हरियाणा में एक्यूआई का स्तर बढ़ा है। कहीं पराली जलाई जा रही है तो दादरी में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। बावजूद इसके दादरी में हवा प्रदूषित होती जा रही है। इसका कारण ये है कि नगर परिषद की अनदेखी के चलते जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं वहीं नगर परिषद के कर्मचारी खुले में कूड़ा डालकर आग भी लगा रहे हैं। ऐसे में जिस विभाग के पास जनता को जागरूक करने का जिम्मा है, वहीं नियमों की उल्लंघना कर रहा है।


कचरे के ढेर में लगाई जा रही आग के चलते हवा में जहर फैल रहा है और वातावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। नगर परिषद ने भी माना कि कूड़ा जलाने की शिकायत मिल रही हैं।


नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि कूड़ा को डंपिंग प्वाइंट पर डालने के लिए प्राइवेट एजेंसी को ठेका दिया गया है और वाहनों से लगातार कूड़ा उठाया जा रहा है। खुले में कूड़ा डालकर आग लगाने की शिकायतें मिली हैं, इस मामले में विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कूड़ा जलाने वालों पर पुलिस केस दर्ज करवाया जाएगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK