सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले की अभय चौटाला ने की कड़ी निंदा, पंजाब की आप सरकार को बताया नाकारा सरकार
चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी बताई।
अभय चौटाला ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला उनकी सुरक्षा में चूक होना मात्र नहीं है बल्कि इस जानलेवा हमले के पीछे बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है। अगर पंजाब में एक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति जिस पर गंभीर अपराधों के कई मुकदमें चल रहे हैं अगर वह इतने पवित्र स्थान पर हथियार लेकर पहुंच जाता है और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी तो यह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। स्वर्ण मंदिर परिसर में यह हमला सुखबीर बादल पर हमला नहीं बल्कि लोगों की आस्था पर भी हमला है। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है तब से हर तरह के अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है और आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल सबित हुई है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल समेत उनके पूरे परिवार की सुरक्षा को बढाया जाए। साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि इस हमले के पीछे कौन साजिश कर्ता हैं उनका पता लगाया जा सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके।
- With inputs from agencies