नायब सरकार के बजट पर बोले अभय चौटाला- बीजेपी ने दस साल के राज में सिर्फ लाखों-करोड़ का क़र्ज़ दिया !
चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अभय चौटाला ने कहा कि आज पेश किए गए बजट में किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं है। बीजेपी सरकार ने जो बजट पेश किया है वो सिर्फ दिखावे मात्र का बजट है।
अभय चौटाला ने कहा कि बहुत सारी योजनाओं की घोषणा पहले के बजट में भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं किया गया। बीजेपी ने सरकार बनते ही 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं को देने का वादा किया था लेकिन आज के बजट में सिर्फ प्रावधान ही किया है जबकि आज 2100 रुपये देने की शुरुआत करनी चाहिए थी।
चौटाला ने कहा कि विधायकों को 5 करोड़ देने की बात भी मात्र छलावा है, तीन टुकड़ों में ये ग्रांट देने की बात भी सही नहीं है। बीजेपी ने अपने दस साल के राज में प्रदेश के लोगों को सिर्फ 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ ही दिया है।
- With inputs from agencies