AAP ने सरकार में रहे पूर्व प्रधान ओएसडी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, लैंड-डील को लेकर खड़े किए सवाल
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने सरकार में रहे पूर्व प्रधान ओएसडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व प्रधान ओएसडी की फैमिली की ओर से की गई एक लैंड डील को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
आप नेता अनुराग ढांडा ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा
शुक्रवार को आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व ओएसडी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झज्जर में करोड़ों रुपये की जमीन की कौड़ियों के भाव में खरीद की गई. यही नहीं महज 12 दिनों में ही सीएलयू हो गई, जिसमें कई महीने लगते हैं. आप ने भ्रष्टाचार से जुड़े पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग की है.
आप नेता का आरोप है कि सरकार में बड़े ओहदे पर रहते हुए उक्त व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम करोड़ों रुपये की जमीन नाम कराई. रातों रात एएनए रियल लोजिस्टिक्स एलएलपी कंपनी खड़ी कर दी गई. यही नहीं सीएलयू जारी होने से ठीक दो दिन पहले करोड़ों की जमीन की खरीद 75 लाख रुपये में की गई. आम आदमी पार्टी ने इस भ्रष्टाचार से जुड़े मामले पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है और यह भी चेतावनी दी है कि यदि इसका जवाब नहीं मिला तो महेंद्रगढ़ जन संवाद के बाद आप कार्यकर्ता भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले को लेकर सार्वजनिक तौर पर सीएम से सवाल करेंगे.
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी नेता योगेश्वर शर्मा, रणजीत उप्पल और करणवीर लॉट भी मौजूद रहे.
- PTC NEWS