Sat, Nov 9, 2024
Whatsapp

वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने का नायाब तरीका ! गुरुग्राम के इस सोसाइटी ने किया अनोखा काम !

32 मंजिली सोसाइटी के टावरों में अग्निशमन के लिए लगाई गए पाइप और स्प्रिंकलर की सहायता से कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण कम करने की कोशिश की जा रही है। इससे अग्निशमन के लिए प्रयोग में लाए जा रहे स्प्रिंकलर और उसके पानी फेंकने की क्षमता की जांच भी हो गई

Reported by:  Neeraj Vashishth  Edited by:  Baishali -- November 08th 2024 03:35 PM
वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने का नायाब तरीका ! गुरुग्राम के इस सोसाइटी ने किया अनोखा काम !

वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने का नायाब तरीका ! गुरुग्राम के इस सोसाइटी ने किया अनोखा काम !

गुरुग्राम:  लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए डीएलएफ प्राइम्स सोसाइटी के  लोगों ने एक अनोखा तरीका ढूंढ़ निकाला है। इस तरीके से एक पंथ दो काज हो रहे हैं। 32 मंजिली इस सोसाइटी के टावरों में अग्निशमन के लिए लगाई गए पाइप और स्प्रिंकलर की सहायता से कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण कम करने की कोशिश की जा रही है। इससे अग्निशमन के लिए प्रयोग में लाए जा रहे स्प्रिंकलर और उसके पानी फेंकने की क्षमता की जांच भी हो गई। कृत्रिम बरसात से प्रदूषण को कम करने में भी कुछ हद तक कामयाबी मिली है। इस सोसाइटी में नौ टावर हैं, जिनमें 750 परिवार रहते हैं। सभी टावरों में कृत्रिम बारिश या पानी की फुहारों से प्रदूषण हटाने के इस तरीके का प्रयोग किया गया है।



सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अंचल यादव ने बताया कि अग्निशमन के लिए लगाई गई, पाइप और स्प्रिंकलर की जांच सोसाइटियों में नहीं हो पाती है, किसी आपदा के समय यह काम आए इसके लिए समय पर इसकी जांच जरूरी है और गुरुग्राम की हवा जिस तरह प्रदूषित हो रही है, ऐसे में इसकी फुहारों से प्रदूषण कम होता है, इसलिए यह तरीका अपनाया जा रहा है।


इस तरह का तरीका पिछले दिनों जब प्रदूषण बढ़ने लगा था तो सेक्टर 92 स्थित सारे होम्स सोसाइटी ने भी अपनाया था। वहां की सोसाइटी ने बिजली के खंभों के साथ स्प्रिंकलर को बांध कर पानी की फुहारे फेंकी थी। इस सोसाइटी के लोग सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के शोधित जल का प्रयोग प्रदूषण हटाने के लिए करते रहे हैं। सेक्टर 82 स्थित मैप्सको कासाबेला सोसाइटी ने तीन साल पहले जब प्रदूषण बहुत ज्यादा था, तब अग्निशमन के उपकरणों को छत पर लगाकर सोसाइटी के 20 से 26 मंजिले टावरों पर भी ये प्रयोग किया था। 


गौरतलब है कि गुरुग्राम की ज्यादातर सोसाइटियों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं है। हर व्यक्ति के लिए अपना निजी वाहन होना बहुत जरूरी है। सोसाइटियां शहर के बाजार, मेट्रो स्टेशन, बसस्टैंड और मॉल आदि से दूर हैं। कृत्रिम बारिश से प्रदूषण मुक्ति के उपाय ढ़ूढने वाली डीएलएफ प्राइमस सोसाइटी के लोगों ने कार पूलिंग का भी तरीका अपनाया है। आस-पास की अन्य सोसाइटियों के साथ ग्रुप बनाकर कार पूलिंग का प्रयोग कर रहे है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अचल यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी गाड़ी नहीं निकालनी पड़े इसलिए लोग एक दूसरे के साथ कार शेयर कर रहे हैं। ग्रुप के माध्यम से गंतव्य की जानकारी लेकर लोग एकदूसरे के साथ जा रहे हैं। इससे सड़क पर वाहन कम हो रहे हैं और प्रदूषण कम हो रहा है और आर्थिक बचत भी हो रही है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK