Sun, Jan 5, 2025
Whatsapp

करनाल हाइवे पर कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची कार सवार दंपत्ति की जान !

कार सवार दंपत्ति के मुताबिक जब वे रास्ते में जा रहे थे तो देखा अचानक गाड़ी से चिंगारी उठी। उसने तभी गाड़ी साइड में रोकी। जैसे ही वे अपनी पत्नी के साथ कार से नीचे उतरे तो कार में आग लग गई

Reported by:  Namandeep Singh  Edited by:  Baishali -- January 01st 2025 03:46 PM
करनाल हाइवे पर कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची कार सवार दंपत्ति की जान !

करनाल हाइवे पर कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची कार सवार दंपत्ति की जान !

करनाल:  साल के पहले ही दिन नेशनल हाईवे पर एक वैगन-आर कार में भयानक आग लगी। हादसे के वक्त वैगन-आर कार में सवार पति-पत्नी कुरुक्षेत्र से पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही आग पकड़ी तो दंपत्ति किसी तरह कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई।


वहीं खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया।कार में सीएनजी किट लगी हुई थी जिसमें ब्लास्ट होने का खतरा था । शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है।

कार सवार दंपत्ति के मुताबिक जब वे रास्ते में जा रहे थे तो देखा अचानक गाड़ी से चिंगारी उठी। उसने तभी गाड़ी साइड में रोकी। जैसे ही वे अपनी पत्नी के साथ कार से नीचे उतरे तो कार में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।


कार सवार दंपत्ति ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल किया।  फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया । सीएनजी सिलेंडर में अगर ब्लास्ट होता तो हाईवे पर मौजूद दूसरी गाड़ियों को नुकसान हो सकता था।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK