Tue, Dec 3, 2024
Whatsapp

नेशनल हाईवे पर बस में लगी भीषण आग ! ड्राइवर कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान !

बस ड्राइवर के मुताबिक उसने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से बस शुरू की जिसे गुरुग्राम बस डिपो लेकर जाना था।थोड़ी दूर चलने के बाद अचानक बस के पिछले हिस्से से आग की लपटें और धुआं उसको दिखाई दिया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 02nd 2024 09:37 PM
नेशनल हाईवे पर बस में लगी भीषण आग ! ड्राइवर कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान !

नेशनल हाईवे पर बस में लगी भीषण आग ! ड्राइवर कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान !

फरीदाबाद:  नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक के पास एक रोडवेज बस में देर शाम भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बस ड्राइवर ने आस-पास के इलाकों से पानी लेकर और लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।


बस ड्राइवर के मुताबिक उसने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से बस शुरू की जिसे गुरुग्राम बस डिपो लेकर जाना था।थोड़ी दूर चलने के बाद अचानक बस के पिछले हिस्से से आग की लपटें और धुआं उसको दिखाई दिया। जैसे ही उसने धुंआ और आग देखी उसने बस रोक दी और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए पास के मंदिर से पानी लिया और आग बुझने की कोशिश में जुट गया।


इसी दौरान किसी राहगीर ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और तुरंत आग पर काबू पा लिया।

ड्राइवर के मुताबिक बस में कोई यात्री नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग क्यों लगी उस बारे में किसी कारण का खुलासा नहीं हो पाया है । 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK