नेता विपक्ष पर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हो सकता है फैसला, प्रदेशाध्यक्ष का चेहरा भी बदलने के लग रहे हैं कयास !
ब्यूरो: हरियाणा कांग्रेस की आज होने
वाली अहम बैठक में हरियाणा विधानसभा के लिए नेता विपक्ष पर फैसला होने की उम्मीद
है. दिल्ली में आज दोपहर कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है जिसमें
महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों की हार पर गहन मंथन की बात सामने आ रही है.
मीटिंग के दौरान राहुल गांधी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
पार्टी सूत्रों
से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में हरियाणा में नेता विपक्ष और पार्टी संगठन को
लेकर जो इनपुट मिले हैं उस पर मंथन होगा. मंथन के बाद संभव है कि नेता विपक्ष के
नाम पर भी फैसला हो जाए.
आपको बता दें
कि नेता विपक्ष की रेस में इस समय हरियाणा से पार्टी के चार बड़े नाम चल रहे हैं, जिसमें रघुबीर कादियान, अशोक
अरोड़ा, पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व डिप्टी
सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई के नाम शामिल हैं. ये भी खबर है कि हरियाणा कांग्रेस के
अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं.
गौरतलब है कि
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 37
सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 48 सीटें मिलीं
और इसके बाद बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बना ली. वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो
कांग्रेस को 39.1 और बीजेपी तो 39.9 यानी
वोट प्रतिशत में भी इस बार बीजेपी ने बढ़त बना ली है. हालांकि पूरे समय में
कांग्रेस अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रही थी और यही वजह है कि आम आदमी
पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने को भी मना कर दिया गया था लेकिन ऐन मौके पर
नतीजों में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा और जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही.
महाराष्ट्र की
अगर बात करें तो यहां भी कांग्रेस को सिर्फ 16
सीटें मिली हैं जबकि सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव गुट) को 20
और एनसीपी (शरद गुट) को 10 सीटें मिलीं.
- With inputs from agencies