Thu, Jan 9, 2025
Whatsapp

हाइवे पर पलटा 42 हज़ार लीटर घी-नुमा पदार्थ से भरा कंटेनर, ग्रामीणों में मची होड़, लग गया जाम !

जानकारी के अनुसार भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास कंटेनर पहुंचा, तो बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया जिससे हज़ारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई, हालांकि गांव वालों ने इकट्ठा करने में देर नहीं लगाई

Reported by:  Suren Sawant  Edited by:  Baishali -- January 08th 2025 01:24 PM
हाइवे पर पलटा 42 हज़ार लीटर घी-नुमा पदार्थ से भरा कंटेनर, ग्रामीणों में मची होड़, लग गया जाम !

हाइवे पर पलटा 42 हज़ार लीटर घी-नुमा पदार्थ से भरा कंटेनर, ग्रामीणों में मची होड़, लग गया जाम !

सिरसा:  खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से होकर गुजर रही भारत माला सड़क पर मंगलवार को 42 हजार लीटर से भरा घी नुमा पदार्थ का कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया. जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते गांव सत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को लगी, तो वहां पर घी नुमा खाद्य तेल को इकट्ठा करने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।


सड़क पर बहने लगा घी नुमा पदार्थ

जानकारी के अनुसार 42 हजार लीटर कैपेसिटी का कंटेनर खाने योग्य तेल से भरा हुआ था। भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया। पलटने के उपरांत भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा।



सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मालिक

साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह घी है, तो वह अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी आदि लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे। देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा। लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई। इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वह कंटेनर के पास पहुंचे।

कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं

उन्होंने हाइड्रा की मदद से भारत माला रोड के बीच में गिरे ट्रक को सड़क के एक किनारे पर लगाया। वहीं आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही। अंदेशा है कि हजारों लीटर खाने योग्य तेल कंटेनर में से बिखर कर सड़क पर बह गया। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया। हालांकि कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हजारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई है. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK