समालखा में एक नंबर दबाने पर शख्स के खाते से निकले 99 हज़ार, साइबर ठगी के शिकार पीड़ित ने दी पुलिस में शिकायत !
पानीपत के समालखा में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. समालखा के एक शख्स को साइबर तो ने नंबर चालू करवाने का कहकर 99 हज़ार 500 रुपए ठग लिए.
समालखा थाने में पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित विनोद कुमार ने बताया है कि उसका फोन नंबर 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया जिसके चलते उसने कस्टमर केयर में फोन कर उसे ठीक करवाया. 4 जनवरी को फोन फिर से बंद हो गया जिसे उसने फिर से शुरू करवाया। इसके बाद उसे एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने उसे कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद नहीं होगा लेकिन इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर से फोन आएगा और आपको 1 नंबर दबाना होगा। उस कॉल के बाद एक दूसरी कॉल आई और कंज्यूमर की आवाज में उससे पूछा कि अपनी सिम को शुरू करवाने के लिए 1 दबाएं और बंद करवाने के लिए 8 दबाएं. उसने 1 दबा दिया. इसके बाद उसका नंबर कहीं और चलने लगा. घटना के बाद शख्स बैंक गया तो उसे पता लगा कि उसके खाते से 99हज़ार 500 रुपए डेबिट हो गए हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- With inputs from agencies