Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

समालखा में एक नंबर दबाने पर शख्स के खाते से निकले 99 हज़ार, साइबर ठगी के शिकार पीड़ित ने दी पुलिस में शिकायत !

पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे कहा गया एक नंबर दबाने पर फोन चालू होगा, उसने जैसे ही दबाया तो उसके खाते से 99 हज़ार 500 रुपए निकल गए

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- January 10th 2025 12:18 PM
समालखा में एक नंबर दबाने पर शख्स के खाते से निकले 99 हज़ार, साइबर ठगी के शिकार पीड़ित ने दी पुलिस में शिकायत !

समालखा में एक नंबर दबाने पर शख्स के खाते से निकले 99 हज़ार, साइबर ठगी के शिकार पीड़ित ने दी पुलिस में शिकायत !

पानीपत के समालखा में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. समालखा के एक शख्स को साइबर तो ने नंबर चालू करवाने का कहकर 99 हज़ार 500 रुपए ठग लिए. 


समालखा थाने में पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित विनोद कुमार ने बताया है कि उसका फोन नंबर 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया जिसके चलते उसने कस्टमर केयर में फोन कर उसे ठीक करवाया. 4 जनवरी को फोन फिर से बंद हो गया जिसे उसने फिर से शुरू करवाया। इसके बाद उसे एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने उसे कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद नहीं होगा लेकिन इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर से फोन आएगा और आपको 1 नंबर दबाना होगा। उस कॉल के बाद एक दूसरी कॉल आई और कंज्यूमर की आवाज में उससे पूछा कि अपनी सिम को शुरू करवाने के लिए 1 दबाएं और बंद करवाने के लिए 8 दबाएं.  उसने 1 दबा दिया.  इसके बाद उसका नंबर कहीं और चलने लगा. घटना के बाद शख्स बैंक गया तो उसे पता लगा कि उसके खाते से 99हज़ार 500 रुपए डेबिट हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK