Fri, Mar 21, 2025
Whatsapp

Oscars 2024 Winners: ओपेनहाइमर को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, Cillian Murphy बेस्ट एक्टर और Emma Stone बेस्ट एक्ट्रेस

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 11th 2024 08:34 AM
Oscars 2024 Winners: ओपेनहाइमर को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, Cillian Murphy बेस्ट एक्टर और Emma Stone बेस्ट एक्ट्रेस

Oscars 2024 Winners: ओपेनहाइमर को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, Cillian Murphy बेस्ट एक्टर और Emma Stone बेस्ट एक्ट्रेस

ब्यूरोः 96वें अकादमी पुरस्कार लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में हुआ। ये अकादमी अवॉर्ड दुनिया दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स समारोह में से एक है। हर एक सितारे को ऑस्कर जीतने का सपना होता है। ये अवार्ड 10 मार्च यानी बीते दिन डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया, जो भारत में 11 मार्च सुबह 4 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हुआ। आइए जानते हैं किन-किन फिल्मों और कलाकारों ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

बेस्ट फिल्म


अकादमी अवॉर्ड्स में इस साल बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ओपेनहाइमर को मिला है।

बेस्ट एक्ट्रेस 

एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड एमा स्टोन को मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड पुअर थिंग्स के लिए मिला है।

बेस्ट एक्टर 

ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है। 

बेस्ट डायरेक्टर

बेस्ट डायरेक्टर में 'ओपेनहाइमर ' के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन को अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग 

ऑरिजनल सॉन्ग के लिए 'बार्बी' को व्हॉट वाज आइ मेड फॉर के लिए अवॉर्ड मिला है। 

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

होयटे वैन होयटेमा को 'ओपेनहाइमर ' के लिए सिनेमैटोग्राफी के लिए ऑस्कर मिला है। 

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर' को ऑस्कर मिला है।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड '20 डेज इन मारियुपोल' को मिला है। निशा पाहुजा की भारतीय डॉक्युमेंट्री रेस में पीछे रह गई।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए 'द लास्ट रिपेयर शॉप' को ऑस्कर मिला है। 

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

जेनिफर लेम को फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'ओपेनहाइमर ' के लिए मिला है।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

रॉबर्ट डॉनी जूनियर को 'ओपेनहाइमर ' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म 

इंटरनेशनल फीचर फिल्म  के लिए 'द जोन ऑफ इंट्रेस्ट' को ऑस्कर मिला है। यह एक एतिहासिक ड्रामा फिल्म है।

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में 'पुअर थिंग्स' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर हॉली वैडिंगटन को अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के अलावा प्रोडक्शन डिजाइन के लिए भी 'पुअर थिंग्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड झटका है। 

बेस्ट हेयर एंड मेकअप

मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए 'पुअर थिंग्स' ने अवॉर्ड अपने नाम किया है

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अवॉर्ड

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अमेरिकन फिक्शन' के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडेप्टिड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसका मुकाबला बार्बी, ओपेनहाइमर , पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट से था।

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले

'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' के लिए जस्टिन ट्रीट बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म

एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर 'द बॉय एंड द हेरॉन' को मिला है। फिल्म का निर्देशन हयाओ मियाजाकी और तोशियो सुजुकी ने किया है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK