हिमाचल की अलाइका राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की बेटी अलाइका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘‘राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार’’ प्रदान किया है। अलाइका ने कार हादसे में चालक और परिजनों की जान बचाई थी। अलाइका को पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अलाइका ने कार हादसे में वाहन चालक व परिजनों की जान बचा कर अपनी सराहनीय भूमिका निभाई थी।
[caption id="attachment_382211" align="aligncenter" width="700"]
हिमाचल की अलाइका राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई[/caption]
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में बुधवार को देश भर के 22 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए। वीरता पुरस्कार पाने वाले 22 बच्चों में 10 लड़कियां व 12 लड़के शामिल हैं। एक बच्चे को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें: झंडुता में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस, सीएम करेंगे समारोह की अध्यक्षता