Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

हिमाचल की अलाइका राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 22nd 2020 03:50 PM
हिमाचल की अलाइका राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई

हिमाचल की अलाइका राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की बेटी अलाइका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘‘राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार’’ प्रदान किया है। अलाइका ने कार हादसे में चालक और परिजनों की जान बचाई थी। अलाइका को पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अलाइका ने कार हादसे में वाहन चालक व परिजनों की जान बचा कर अपनी सराहनीय भूमिका निभाई थी। [caption id="attachment_382211" align="aligncenter" width="700"]Himachal's Girl Alaika awarded with National Bravery Award by President हिमाचल की अलाइका राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई[/caption] बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में बुधवार को देश भर के 22 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए। वीरता पुरस्कार पाने वाले 22 बच्चों में 10 लड़कियां व 12 लड़के शामिल हैं। एक बच्चे को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया। यह भी पढ़ेंझंडुता में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस, सीएम करेंगे समारोह की अध्यक्षता

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK