Mon, May 5, 2025
Whatsapp

हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 13th 2021 03:49 PM -- Updated: March 13th 2021 04:52 PM
हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी

हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नगर निगम संसोधन विधेयक 2021 पास होने के बाद चार नगर निगम के चुनावों का बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में चुनाव का ऐलान कर दिया है। MC Election Himachal हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भीधर्मशाला सहित तीन नई नगर निगमों सोलन, पालमपुर और मण्डी में चुनावी तिथियों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ इन चार जगहों पर आदर्श चुनाव अचार संहिता भी लागू हो गई है। दोनों दलों ने निगम चुनावों के लिए पहले से ही कमर कस ली है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में किसान मित्रयोजना होगी शुरू, बजट में फलों के बागों पर सब्सिडी बढ़ाई गई यह भी पढ़ें- बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’ निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि 22 से 24 मार्च को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाख़िल किए जा सकेंगे। 25 मार्च को छंटनी होगी जबकि 27 मार्च को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। [caption id="attachment_481360" align="aligncenter" width="700"]MC Election Himachal हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी[/caption] 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद वोटों को गिनती शुरू होगी व उसी दिन चुनावी परिणाम भी सामने आ जाएंगे। चार नगर निगमों का चुनाव टूटू, चौपाल व धर्मपुर ब्लॉक के पंचायत प्रधानों के साथ ही रखा गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK