पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू की स्थिति बनी
चंडीगढ़। जून के शुरू होते ही उत्तर भारत में सूरज के तेवर और तीखे हो गए हैं। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भीषण गर्मी का प्रकोप होने से लू की स्थिति बन गई है। इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। हालत यह है कि चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने जबरदस्त गर्मी के चलते कई राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
[caption id="attachment_302353" align="aligncenter" width="700"] पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू की स्थिति बनी[/caption]
लोग दिन के समय अपने घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने में परहेज करते रहे। यदि निकल रहे हैं तो छातों का सहारा ले रहे हैं या फिर गिले कपड़े से मुंह को ढक कर बाहर निकल रहे हैं। कुछ लोग जूस पीकर अपनी गर्मी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ ठंडी छांव के सहारे बैठे हैं।
[caption id="attachment_302352" align="aligncenter" width="700"]
हरियाणा के किस शहर में कितना तापमान[/caption]
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। अगले कई घंटे तक पूरे उत्तर भारत में इसी तरह का मौसम बना रहने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : मैजिक पेन का इस्तेमाल कर दुकानदार से ठगी, अकाउंट से उड़ा लिए हजारों