राम मंदिर मुद्दे को लेकर आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई
नई दिल्ली। राम मंदिर मुद्दे को लेकर 6 अगस्त यानी आज से खुली अदालत में रोजाना सुनवाई शुरू हो गई। मंगलवार से शुरू हुई इस सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग या ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करने की याचिका को चीफ जस्टिस ने ठुकरा दिया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ कर रही है।
[caption id="attachment_326106" align="aligncenter" width="700"] राम मंदिर मुद्दे को लेकर आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई[/caption]
आपको बता दें कि सुनवाई का यह फैसला मध्यस्थता पैनल को भंग करने के बाद लिया गया। मध्यस्थता पैनल निर्धारित वक्त में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर रोजाना खुली अदालत में सुनवाई करने का फैसला लिया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर फैसला भी आएगा।
यह भी पढ़ें : घाटी में अभी तक किसी तरह की हिंसक घटना नहीं, स्थिति पर नजर बनाए हैं NSA