Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 18th 2021 01:57 PM
वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह

वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह

लखनऊ। देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान जारी है। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। इस खबर के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। [caption id="attachment_467106" align="aligncenter" width="696"]Corona Vaccine Side Effects वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह[/caption] यह भी पढ़ें- कोवैक्सिन फैक्ट शीट, जानिए वैक्सीन लगाने के रिस्क और फायदे? परिजनों का आरोप है कि वैक्सीन के बाद ही यह मौत हुई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्वास्थ्य कर्मी की मौत का कारण हॉर्ट अटैक बताया गया है। [caption id="attachment_467108" align="aligncenter" width="696"]Corona Vaccine Side Effects वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह[/caption] यह भी पढ़ें- आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन बता दें कि 46 वर्षीय महिपाल सिंह जो कि अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था, को पिछले दिनों वैक्सीन का टीका लगा था। वैक्सीन लगने के कुछ समय बात ही महिपाल की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने महिपाल को मृत घोषित कर दिया। [caption id="attachment_467107" align="aligncenter" width="696"]Corona Vaccine Side Effects वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह[/caption] गौर हो कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का मानना है कि ये वैक्सीन काफी कम समय में तैयार की गई है इसलिए यह कम कारगर है, हालांकि ऐसा नहीं है। यह वैक्सीन कई चरणों के परीक्षण और नियामक संस्थानों की तरफ से इसके सुरक्षित और प्रभावी होने के आधार पर दी गई मंजूरी के बाद ही लाई गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK