- हिमाचल में कोरोना वैक्सीन से संबंधित पूर्ण की जा रही हैं सभी तैयारियां
- वैक्सीन के भंडारण के लिए प्रदेश में 386 स्थल चिन्हित
- लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए 3700 वैक्सीनेटर्ज देंगे अपनी सेवाएं
शिमला। कोरोना वैक्सीन जल्द ही देश के लोगों को उपलब्ध होने वाली है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और
भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास आवेदन कर दिया है। इस बीच
कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि यह वैक्सीन भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार चरणबद्ध तरीके से राज्य में लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
[caption id="attachment_456586" align="aligncenter" width="700"]
पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर[/caption]
वैक्सीन प्राप्त होने के बाद भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार राज्य में सबसे पहले यह वैक्सीन 80 हजार स्वास्थ्य कर्मियों (हेल्थ केयर वर्कर्ज) के अलावा अन्य फ्रंट लाईन वर्कर्ज जैसे पुलिस बल, सफाई कर्मचारियों आदि को उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों में सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद राज्य में अन्य लोगों को यह वैक्सीन चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें-
कृषि कानूनों पर केंद्र के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद ये है किसानों की रणनीति
[caption id="attachment_456585" align="aligncenter" width="700"]
पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर[/caption]
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीन के भंडारण की भी पूरी व्यवस्था की गई है। वैक्सीन के भंडारण के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 386 स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहां पर इस वैक्सीन को राज्य में पहुंचने के बाद रखा जाएगा।
[caption id="attachment_456587" align="aligncenter" width="700"]
पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर[/caption]
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने के लिए वैक्सीन आने के बाद प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए
प्रदेश भर में 3700 वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारी (वैक्सीनेटर्ज) चिहिन्त किए गए हैं, जो टीकाकरण में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण, उपकरण, बायोमेडिकल वेस्ट का सही निपटान करने की भी तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें-
अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा
यह भी पढ़ें-
STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा